
Koderma: 2011 के सर्वे के आधार पर सर्वेक्षक परिवारों को आवास देने, सुलभ तरीके से जमीन का ऑनलाइन कराने, 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले को प्रतिमाह पेंशन देने, मनरेगा का काम जेसीबी से कराने, जनसेवक राकेश कुमार का तबादला करने, कृषि कार्य हेतु किसानों को किरासन तेल देने, लोकाई स्थित निर्माणाधीन कस्तूरबा विद्यालय में घटिया सामग्री का इस्तेमाल के जांच करने आदि सवालों को लेकर भाकपा ने जुलूस निकाला.
सैकड़ों की संख्या में पूर्णिमा टॉकीज से जुलूस निकाला गया जो प्रखंड मुख्यालय में आकर धरना में तब्दील हो गया. इस दौरान अंचल मंत्री कुमार रवि की अध्यक्षता में सभा हुई.
इसे भी पढ़ें : हाल ए पार्किंग: मेन रोड की कॉमिर्शियल बिल्डिंग में पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था नहीं, आखिर कैसे मिलेगी जाम से मुक्ति


राज्य कार्यकारिणी सदस्य महादेव राम ने कहा कि कोडरमा प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना में भयंकर गड़बड़ी की जा रही है. इसकी जांच की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को धारदार बनाने के लिए गांव-गांव में महापंचायत करने की आवश्यकता है. इस आंदोलन में किसान की जीत सुनिश्चित है.




भाकपा जिला मंत्री प्रकाश रजक ने कहा कि झुमरीतिलैया शहर में दाखिल खारिज के नाम पर बड़े पैमाने पर वसूली हो रही है. जमीन ऑनलाइन करने में अनावश्यक विलंब हो रहा है. सीओ के लॉगिन में सैकड़ों म्युटेशन एवं जमीन ऑनलाइन का आवेदन पेंडिंग है. जिससे लोग आक्रोशित हैं.
रजक ने कहा कि प्रखंड में मोटेशन एवं जमीन ऑनलाइन में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन और तीव्र होगा. महेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सरसों, चना, गेहूं वितरण में गड़बड़ी हुई है. जिसे जांच करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि कोडरमा प्रखंड को बिचौलिया चला रहे हैं. जयनगर अंचल मंत्री अर्जुन यादव ने कहा कि आज भी हजारों किसान दलालों को धान दे रहे हैं, जो दुर्भाग्य है. धान क्रय करने में सिस्टम सरल करने की आवश्यकता है, ताकि किसान आसानी से अपना धान पैक्स में जमा कर सके.
सभा को काली सिंह, बसमतिया देवी, रामेश्वर चौधरी, कामेश्वर राणा, रामेश्वर यादव, भीखन यादव, पुरुषोत्तम यादव, गणपत दास, बलवा देवी, गीता देवी, जमुनी खातून ने भी संबोधित किया. 13 सूत्री स्मार पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा डुंगडुंग तथा अंचलाधिकारी अशोक राम ने सभा स्थल पर आकर लिया. विस्तार से 5 फरवरी 2021 को 3 बजे प्रखंड विकास पदाधिकारी के ऑफिस में वार्ता होगी.
इसे भी पढ़ें : अरगोड़ा में नदी पर अतिक्रमणः कब्जा करनेवालों को दिया गया है नोटिस, एक और नोटिस भेजने की तैयारी
कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूद
सभा में सहदेव चौधरी, भुनेश्वर राणा, रामू रजक, लक्ष्मण रजक, चुल्हन यादव, दिलीप राणा, रविंद्र सिंह, राजगीर यादव, हाफिज अंसारी, रोहित दास, सहदेव राणा, सीटन दास, होरिल पासवान, चंद्रिका दास, गाजो राणा, बाल किशन ठाकुर, डोमी दास, ननकू दास, गौतम दास, रंजन रजक, गौरवा देवी, सरिता देवी, किरण देवी, कलावती देवी, मंजू देवी, बसमतिया देवी, प्रमिला देवी, प्रकाश राणा, विजय यादव, धनेश्वर शर्मा आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन पुरुषोत्तम यादव ने किया.
इसे भी पढ़ें : निर्माणाधीन फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भवन का कार्य अगले 15 दिनों के अंदर हो पूरा : हेमंत सोरेन