
New Delhi : कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपना नया प्लांट लगाने की घोषणा की है. मारूति हरियाणा में अपने नए मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट के लिए जगह भी तय कर ली है.
इस नए प्लांट में कंपनी पहले चरण में 11 हजार करोड़ रुपये निवेश करेगी. मारुति के इस प्लांट के लगने से 2025 तक 15000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा.

इसे भी पढ़ें:BIG NEWS : गिराया जाएगा पटना कलेक्टोरेट का 350 साल पुराना भवन, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हर इमारत संरक्षण लायक नहीं

सोनीपत जिले में मिली 800 एकड़ जमीन
दिग्गज कार कंपनी अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए नया मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करना चाहती थी और वह हरियाणा सरकार से इसके जगह के लिए बातचीत कर रही थी.अब सोनीपत जिले के आईएमटी खरकोड़ा में 800 एकड़ जमीन के आवंटन की प्रक्रिया हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रा डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HSIIDC) के साथ मिलकर आज पूरी हो गई.
इसे भी पढ़ें:बिहार पुलिस को मिले 60 नए DSP, 65वीं BPSC के आधार पर बिहार पुलिस सेवा की अनुशंसा पर हुई नियुक्ति
हर साल बनेगी 2.5 लाख गाड़ियां
मारुति ने आज जिस मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट के लिए जगह फाइनल किया है, उसकी क्षमता हर साल 2.5 लाख गाड़ियां बनाने की है. प्रशासनिक मंजूरी मिलने के बाद इसे वर्ष 2025 तक शुरू कर दिया जाएगा. जो जगह कंपनी के लिए अप्रूव हुई है, उस पर भविष्य में और अधिक मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने की भी जगह है.
इसे भी पढ़ें:BJP ने पंचायत चुनाव में चतरा डीसी के रवैये पर चुनाव आयोग से जतायी नाराजगी, कहा- लें एक्शन
पहले से ज्यादा होगी क्षमता
वर्तमान में, कंपनी हरियाणा में गुड़गांव और मानेसर में अपने दो प्लांट के साथ काम करती है, जिसकी उत्पादन क्षमता प्रति वर्ष 20 लाख यूनिट्स से अधिक है. वहीं, सुजुकी मोटर का गुजरात प्लांट प्रति वर्ष 5 लाख वाहनों का उत्पादन कर सकता है.
हरियाणा में नए प्लांट के शुरू होने से कंपनी इस प्लांट से 2.5 लाख वाहनों का उत्पादन करने में सक्षम हो जाएगी. वर्तमान में मारुति वैगनआर, Swift, Alto, Eeco और सेलेरियो जैसी छोटी गाड़ियां और SUV सेगमेंट में विटारा ब्रेजा, अर्टिगा और XL6 जैसी गाड़ियों का निर्माण करती है.
इसे भी पढ़ें:1750 करोड़ खर्च कर महात्मा गांधी सेतु नए रूप में तैयार, जून में गडकरी करेंगे उद्घाटन