
Ranchi : जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम, रांची परिसर में रविवार को झारखंड राज्य कुश्ती संघ की 22वीं वार्षिक आमसभा की बैठक हुई. अध्यक्षता संघ के प्रमुख भोलानाथ सिंह ने की. इसमें Covid-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए झारखंड के सभी मान्यता प्राप्त जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष, सचिव एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया. भोलानाथ सिंह ने कहा कि राज्य में कुश्ती को नयी पहचान मिल रही है. राष्ट्रीय स्तर पर तो कई पदक जीत रहे थे, अब अंतरराष्ट्रीय लेवल तक हमारा राज्य पहचान बना रहा है. सभी पदक विजेता पहलवानों के साथ उनके कोच इसके लिये बधाई के पात्र हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारी टीम पहली बार पहुंची है. आगे और अधिक प्रयास संघ करे. मौके पर हॉकी खिलाड़ी और ओलंपियन सलीमा टेटे, निक्की प्रधान और राज्य की पहली इंटरनेशनल पहलवान चंचला कुमारी को सम्मानित भी किया गया.
इसे भी पढ़ें : पलामू : छतरपुर अंचल अधिकारी पर आरोप पत्र होगा गठित, आयुक्त ने दिए आदेश
बबलू को कुश्ती संघ का सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षक का अवार्ड


भोलानाथ सिंह ने उम्मीद जताते हुए कहा कि इस वर्ष राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता 2021-22 का आयोजन गोड्डा में आयोजित होगा. Covid- 19 की स्थिति को देखते हुए आगे विचार किया जायेगा. महासचिव रजनीश कुमार ने 2020-21 के आय-व्यय का ब्यौरा सहित आडिट रिपोर्ट और पिछले एक साल वर्ष की उपलब्धियों को विस्तारपूर्वक बैठक में रखा. इंटरनेशनल कुश्ती कोच बबलू कुमार को इस वर्ष एक बार फिर झारखंड राज्य कुश्ती संघ का सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षक का अवार्ड दिया गया. धनबाद जिला कुश्ती संघ को बेस्ट जिला एसोसिएशन का सम्मान मिला.




इसे भी पढ़ें :अनोखी शादी : 90 का दूल्हा, 75 साल की दुल्हन, नाना की शादी में नातियों ने जमकर मनाया जश्न