
Ranchi: रांची जिले में 648 पदों के लिये नहीं बल्कि 194 पद के लिए ही मतदान होगा. क्योंकि, 648 में से 425 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. जिसमें 261 महिला और 164 पर अन्य निर्विरोध निर्वाचित हुए. जबकि, 29 वार्ड ऐसे हैं जहां एक भी अभ्यर्थी ने चुनाव लड़ने के लिए आवेदन नहीं किया. जिसके कारण 25 महिला और 4 अन्य सीट खाली रह जाएंगे. यहां के लिए किसी ने भी आवेदन नहीं किया. ऐसे में अब 194 वार्ड सदस्य पद के लिए ही चुनाव होंगे. जिसमें 102 सीट महिला के लिए रिजर्व है और 92 सीट पर अन्य उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.
ज्ञात हो कि पहले चरण में रांची के तमाड़, बुंडू, सोनाहातू और राहे में कुल 57 पंचायत में चुनाव होने हैं. जिसमें कुल 648 वार्ड सदस्य का पद है.
इसे भी पढ़ें:शराब दुकानों में बंपर सेल, 1 मई को ड्राइ डे, 2 मई से नयी शराब नीति के तहत बिकेगी शराब


8 पंचायत समिति सदस्य भी निर्विरोध चुने गए


रांची के पंचायत समिति सदस्यों के 65 पदों के लिए चुनाव होने हैं. जिसमें से 8 वार्ड सदस्य भी निर्विरोध चुन लिए गए हैं. इसमें 7 महिला और एक अन्य कोटे के जनप्रतिनिधि हैं. मतलब अब 57 पदों के लिए ही 14 मई को मतदान होगा.
पंचायत समिति सदस्य में सबसे अधिक 5 सीट पर तमाड़ में निर्विरोध प्रत्याशी का चयन हुआ है. इसके अलावा बुंडू में दो और सोनाहातू में एक सीट पर निर्विरोध जीत हुई है.
इसे भी पढ़ें:BIG NEWS : सुप्रीम कोर्ट का आदेश, उपभोक्ता कानून से बाहर नहीं डॉक्टर और स्वास्थ्य सेवाएं, दर्ज हो सकती हैं शिकायतें
किस प्रखंड में सबसे अधिक वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए
- बुंडू- 84 सीट पर निर्विरोध जीतने वालों में 49 महिला और 35 पर अन्य हैं.
- राहे- 56 सीट पर निर्विरोध जीतने वालों में 34 महिला और 20 में अन्य हैं.
- सोनाहातू- 92 सीट पर निर्विरोध जीतने वालों में 57 महिला और 35 अन्य हैं.
- तमाड़- 193 सीट पर जीतने वालों में 121 महिला और 72 में अन्य हैं.
इसे भी पढ़ें:Success Stories : मजदूर से मालिक का सफर, जाने रूपाली मंडी की सफलता की कहानी