
Centurion : साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से मात दी है. इसी के साथ सीरीज में भारत 1-0 से आगे हैं. पहले टेस्ट में भारत ने तेज गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर बॉक्सिंग डे टेस्ट 113 रन से अपने नाम कर लिया है.
मैच की चौथी पारी में टीम इंडिया ने मेजबान टीम के सामने 305 रन का लक्ष्य रखा था. लोकिन अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में भी 191 रन पर ढेर हो गयी. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह (3/50), मोहम्मद शमी (3/63), रविचंद्रन अश्विन (2/18) और मोहम्मद सिराज (2/47) ने मिलकर सभी 10 विकेट अपने नाम किये.
इसे भी पढ़ें:WHO की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या बोलीं- ओमिक्रॉन के खिलाफ टीके प्रभावी, जिन्होंने नहीं लगवाया वो जल्द लगवाएं


3 मैचों की सीरीज में भारत के पास अब 1-0 की बढ़त है. सीरीज का दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से जोहानिसबर्ग में खेला जायेगा.




सेंचुरियन में खेले गये इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. जहां केएल राहुल (123) के शतक और मयंक अग्रवाल (60) की फिफ्टी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 327 रन बनाए थे.
जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम ने अपने सभी 10 विकेट तीसरे दिन ही गंवा दिये और वह 197 रन बना सकी.
मोहम्मद शमी ने अपने करियर में छठी बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया. उन्होंने 16 ओवर में 4 मेडिन के साथ सिर्फ 44 रन देकर यह 5 विकेट अपने नाम किये.
इसे भी पढ़ें:एचईसी को बचाने के लिए राज्य में भर में हुआ विरोध प्रदर्शन, सीपीआइएम ने कहा- राज्य सरकार करें टेक ओवर