
Kolkata : अगर भगवा पार्टी में हिम्मत है तो उन्हें गिरफ्तार करके दिखाये. यह तेवर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बांकुड़ा में एक रैली मे दिखाये. ममता ने भाजपा को खुली चुनौती दी. इस क्रम में ममता बनर्जी ने भाजपा को झूठ का कचरा और देश का सबसे बड़ा अभिशाप बताते हुए चुनौती दी. दावा ठोंका कि आने वाले चुनाव में वह जेल से भी टीएमसी को जीत दिलायेगी. जान लें कि 294 सीट वाली बंगाल विधानसभा के लिए अगले साल अप्रैल-मई में चुनाव होंगे.
इसे भी पढ़े : जम्मू कश्मीर : रोशनी ऐक्ट में हुआ खेल, करोड़ों का जमीन घोटाला…फारूक अब्दुल्ला का घर व कार्यालय भी अवैध जमीन पर
भाजपा और टीएमसी के बीच लगातार जुबानी तीर चल रहे हैं
भाजपा और टीएमसी के बीच लगातार जुबानी तीर चल रहे हैं. इस क्रम में सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोग सट्टेबाज की तरह काम कर रहे हैं और उन्हें भ्रम है कि भाजपा सत्ता में आ सकती है. आरोप लगाया कि जब-जब चुनाव आते हैं तो भाजपा टीएमसी नेताओं को डराने के लिए नारद और सारदा घोटाला का मुद्दा लेकर आते हैं, लेकिन मैं उन्हें साफतौर पर बता दूं कि मैं भाजपा और उसकी एजेंसियों से नहीं डरती हूं.
इसे भी पढ़े : जरूरी सूचना : केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल कल… देश भर के बैंक कर्मचारी होंगे शामिल
हिम्मत है तो गिरफ्तार करे भाजपा ममता
ममता बनर्जी ने चेतावनी दी कि अगर उनमें हिम्मत है को मुझे गिरफ्तार कर जेल में डाल दें. मैं जेल से चुनाव लड़ूंगी और टीएमसी की जीत सुनिश्चित करूंगी. बिहार चुनाव का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि राजद नेता लालू प्रसाद यादव को भी जेल में डाल दिया है लेकिन उन्होंने अपनी पार्टी की अच्छी जीत सुनिश्चित की. बिहार में भाजपा की जीत जोड़-तोड़ का परिणाम है. यह जनादेश नहीं है.
इसे भी पढ़े : बिहार : सुशील मोदी का सनसनीखेज आरोप, लालू राजग विधायकों को मंत्री पद का लालच दे सरकार गिराने के प्रयास में
चांस… बाय चांस भी नहीं…
टीएमसी विधायकों को तोड़ने, डराने और रिश्वत देने की कोशिश का आरोप लगाते हुए ममता ने कहा, कुछ लोग इस भ्रम में हैं कि भाजपा सत्ता में आटेगी, इसलिए चांस लेने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मैं उन लोगों को साफतौर पर बताना चाहती हूं कि भाजपा के पास सत्ता में आने का न तो चांस’ है और न ही बाय चांस ही वह सरकार बनाने वाली है. कहा कि हम फिर से बड़े जनादेश के साथ सत्ता में लौटेंगे.