HEALTHRanchi

स्वास्थ्य मंत्री अचानक पहुंचे रिम्स, मरीजों ने लगायी चंद्रवंशी से फरियाद

Ranchi: हर दिन की तरह सोमवार को भी रिम्स में सबकुछ सामान्य था. अपने–अपने तीमारदारों संग मरीज भी डॉक्टर की आस देख रहे थे. लेकिन इसी बीच एकाएक स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी हॉस्पिटल पहुंच गये. मंत्री जी को देखते ही सीनियर डॉक्टरों के साथ-साथ जूनियर डॉक्टर व नर्स और गार्ड पूरी तरह से अलर्ट हो गये. जबकि मरीज के परिजन मंत्री को देखते ही बिफर पड़े और उनसे फरियाद करने लगे. परिजन रोते-बिलखते हुए अपने-अपने परिचितों का इलाज कराने की गुहार करने लगे. इसके अलावा इमरजेंसी के पास मरीज और उनके परिजनों ने मंत्री को घेर लिया और अपना-अपना दुखड़ा सुनाया. मरीजों की बात सुनकर मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने डॉक्टरों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी मरीजों का जल्द और बेहतर इलाज किया जाये. इसके बाद चंद्रवंशी ने परिजनों से बात की और  रिम्स के कर्मचारियों से भी अस्पताल की परेशानियों से अवगत हुए. चंद्रवंशी ने इमरजेंसी और आयुष्मान भारत के लिए बन रहे गोल्डन कार्ड के कियोस्क का भी निरीक्षण किया और स्थिति से अवगत हुए.

कई पोस्ट के लिये जल्द होगी बहाली

अस्पताल के निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने रिम्स के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. उन्होंने बताया कि रिम्स में बने नए ट्रामा सेंटर का जल्द ही शुभारंभ किया जायेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि रिम्स में जीबी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि हॉस्पिटल में जो भी रिक्तियां हैं, उसपर जल्द से जल्द बहाली की जायेगी. इसे लेकर समीक्षा बैठक की गई है. जिसमें थर्ड ग्रेड में 172  वैकेंसी, टेक्निशियन के लिए 63 एवं नर्स के लिए 353 पोस्ट वेकेंट होने की बात कही गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए जल्द ही बहाली प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. वहीं इसके अलावा अतिरिक्त 504 पोस्ट फोर्थ ग्रेड के लिए आया है. फोर्थ ग्रेड के वैसे पोस्ट जिसकी आवश्यकता रिम्स को नहीं है, उसे छांटा जायेगा.

 

Related Articles

Back to top button