
Twitter: ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ट्विटर पर होने वाले बदलावों को लेकर रोज़ कोई ना कोई नई जानकारी दे रहे हैं. इस बार उन्होंने बताया है कि ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए भुगतान करने का नियम भारत में कब लागू होगा. इससे पहले ने सोशल मीडिया कंपनी ने बताया गया कि कुछ देशों में आईओएस डिवाइस पर ब्लू टिक के लिए भुगतान की सुविधा शुरू कर दी गई है. यहां ब्लू टिक के लिए यूजर्स को 7.99 डॉलर देने होंगे.
इसे भी पढ़ें: एक बार फिर राजनीतिक अस्थिरता की ओर बढ़ रहा है झारखंड !
अब एलन मस्क से ट्विटर पर एक प्रभु नाम के यूज़र ने पूछा की ट्विटर ब्लू टिक के नए नियम भारत में कब तक लागू हो सकते हैं. इस पर एलन मस्क ने जवाब दिया, ”उम्मीद है एक महीने से भी कम समय में.” इस पर यूज़र ने लिखा कि ये तो बहुत जल्दी है! लग रहा है कि ये करीब 649 रुपये होगा. अगर इसमें जीएसटी जुड़ता है तो ये 10 डॉलर यानी 820 रुपये भी हो सकता है.
.@elonmusk When can we expect to have the Twitter Blue roll out in India? #TwitterBlue
— Prabhu (@Cricprabhu) November 5, 2022
एलन मस्क के ब्लू टिक पर भुगतान के नियम की आलोचना भी हो रही है लेकिन उन्होंने साफ़ कर दिया है कि वो ट्विटर को घाटे से निकालने और बॉट्स को ख़त्म करने के लिए ये बदलाव कर रहे हैं. उन्होंने एक और बदलाव की जानकारी देते हुए बताया था कि ट्विटर पर टेक्स्ट लिखने की शब्द सीमा भी बढ़ाई जाएगी और जल्द ही लंबे टेक्स्ट लिखे जा सकेंगे.