
Dhanbad: धनबाद के कतरास थाना अंतर्गत रानी बाजार में अपराधियों ने फायरिंग की. इलाके में स्थित अभिजीत बार के मालिक अभय सिंह के आवास पर बीती रात नकाबपोश अपराधियों ने तबाड़तोड़ फायरिंग की. बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने अभय के आवास पर फायरिंग कर फरार हो गये. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है.

इसे भी पढ़ेंःराजस्थान HC के फैसले के खिलाफ SC जायेंगे स्पीकर, बोले- विधायकों को अयोग्य ठहराने का अधिकार
घटना की जानकारी परिवार के लोगों ने पास के थाने को दी. जिसके बाद कतरास थाना प्रभारी रास बिहारी लाल दल बल के साथ अभय सिंह के आवास पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए. जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की, जिसमें अपराधियों द्वारा गोली चलाने की पूरी घटना कैद हुई है.

वही घटना को लेकर अभय सिंह की पत्नी ने बताया कि अपराधियों द्वारा पहले तीन फायरिंग घर के बाहर खड़ी क्रेटा गाड़ी पर की. जब उन्होंने शोर मचाया तो अपराधियों ने उनपर भी फायरिंग की, लेकिन वो बाल-बाल बच गई इसके बाद अपराधी फरार हो गए.
इसे भी पढ़ेंःबिहार में Corona से अब तक 198 की मौत, मरीजों की संख्या 28.5 हजार के पार
पहले भी हुई ऐसी घटना
अभय की पत्नी ने यह भी कहा कि पूर्व में भी अभिजीत बार में अपराधियों ने गोली चला कर दहशत फैलाई थी. लेकिन पुलिस ने इस घटना में अबतक किसी अपराधी को पकड़ा नहीं और एकबार फिर अपराधियों ने गोलीबारी कर घटना को अंजाम दिया है.
अभय सिंह के परिजनों ने कहा कि आखिर कौन लोग है जो बार-बार ऐसी घटना को अंजाम दे रहे हैं, पुलिस जांच कर जल्द-से-जल्द अपराधियों को पकड़े.
वही इस घटना को लेकर थाना प्रभारी रास बिहारी लाल थाना ने कहा कि सीसीटीवी में अपराधियों द्वारा गोली चलाने की घटना कैद हुई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ेंःदेश में Corona के 37 हजार से अधिक नये केस, 12 लाख के करीब पहुंचा आंकड़ा
I used to be able to find good info from your blog posts.
Hi there, after reading this amazing paragraph i am as well delighted to share my knowledge here with friends.
I like the valuable information you provide in your articles.
Thanks so much for the blog post.
Like!! I blog frequently and I really thank you for your content. The article has truly peaked my interest.