
Ranchi : मांडर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी भाजपा की गंगोत्री कुजुर को 11245 मतो से पीछे छोड दिया है. 11 वें राउंड की गिनती के बाद जहां नेहा तिर्की को 49819 मत प्राप्त हुए है, वहीं भाजपा की गंगोत्री कुजुर को 38574 मत मिले है. जाहिर है कि नेहा तिर्की अबतक के रूझान में भाजपा प्रत्याशी से काफी आगे है. कहा जा सकता है कि नेहा कि यह बढ़त निर्णायक हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: Jharkhand Business: कैट ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध की मियाद एक साल बढ़ाने को कहा