
Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को दो अहम फैसले लिये. जंगल को लेकर सीएम हेमंत काफी गंभीर हैं. हाल ही में उन्होंने वन क्षेत्र से पांच किमी की दूरी तक आरा मशीन न लगाने देने का निर्देश दिया था. अब वहीं सीएम ने मेदिनीनगर वन प्रमंडल के कुन्दरी प्रक्षेत्र (वन परिसरः पांकी, उपपरिसर-बीरबीर) अन्तर्गत अंदाग पीएफ में हुए बड़े पैमाने पर वृक्षों की कटाई की सीआइडी जांच का निर्देश दिया है. बताया जा रहा है कि यहां बड़े पैमाने पर जंगल की कटाई हुई है. मामले में पांकी थाना में एफआइआर भी दर्ज है.
इसे भी पढ़ें:यशवंत सिन्हा को विपक्ष ने बनाया राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार
एसएसएलएनटी कॉलेज पर खर्च होंगे 16.43 करोड़


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद अन्तर्गत आनेवाले एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय भवन निर्माण का निर्देश दिया है. भवन तीन तल्ला का होगा. इसके लिए सीएम ने 16,42,78,000 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. निर्माण कार्य होने से स्टुडेंट्स को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी.


साथ ही, नारी शक्ति के सशक्तिकरण को बल मिलेगा. एक ओर राज्य सरकार प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा के लिए आदर्श विद्यालयों का निर्माण कर रही है, वहीं उच्च शिक्षा के लिए आधारभूत संरचनाओं को विकसित किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:जैक रिजल्ट: मैट्रिक में 2,25,854 फर्स्ट डिवीजन से पास