
Ranchi: झारखंड पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. खूंटी में 15 लाख के इनामी कमांडर जीदन गुड़िया और रांची में 2 लाख के इनामी उग्रवादी को झारखंड पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था. ताजा जानकारी के अनुसार अब दोनों मामलों की जांच सीआईडी करेगी. एनएचआरसी के गाइडलाइंस का पालन करते हुए दोनों ही मुठभेड़ कांडों की जांच सीआईडी टेकओवर करेगी. इस संबंध में झारखण्ड पुलिस द्वारा जल्द ही आदेश जारी कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस के सात विधायकों ने इरफान अंसारी को ही भाजपा का एजेंट बता दिया


गाइडलाइंस के अनुसार होगी केस की जांच


झारखण्ड पुलिस के आला अधिकारियों के अनुसार पुलिस मुठभेड़ की जांच को लेकर पहले से ही कई तरह के गाइडलाइंस जारी की गयी है. उपरोक्त दोनों मामलों में भी इन्हीं गाइडलाइंस के अनुसार केस की जांच सीआईडी से करायी जाएगी. दोनों ही मृत उग्रवादियों के शवों का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में किया जाएगा. इसके साथ ही रांची में पुनई को मार गिराने वाले एसएसपी क्यूआरटी टीम के सदस्यों को दो लाख की इनाम राशि भी दी जाएगी. खूंटी में जीदन गुड़िया को मार गिराने वाली खूंटी पुलिस, सीआरपीएफ व जगुआर की टीम को 15 लाख की इनाम राशि दी जाएगी.जांच के बाद सीआईडी के द्वारा वीरता पदक की अनुशंसा भी झारखण्ड पुलिस मुख्यालय के द्वारा की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- दो मोटरसाइकिल की टक्कर में युवक की मौत