
Ranchi: बकोरिया कांड पर हाइकोर्ट का फैसला आने के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. न्यूज विंग ने इस कांड पर न्याय के लिए अभियान चलाया था. इसे लेकर सिलसिलेवार कई खबरें प्रसारित की थीं. इसे एक अभियान के रूप में लेकर सच को सामने लाने की दिशा में काम किया था. हाइकोर्ट के फैसले से यह बात सही ठहरती है कि इस कांड की जांच सही दिशा में नहीं चल रही थी और लीपा-पोती की कोशिशें की जा रही थीं. न्यूज विंग की बकोरिया कांड पर प्रसारित खबरें हम आपको एक साथ दे रहे हैं, जिससे इस कांड में अब तक क्या-क्या हुआ है इसकी जानकारी आपको मिल सके.
इसे भी पढें –बकोरिया कांड का सच-01ः सीआईडी ने न तथ्यों की जांच की, न मृतकों के परिजन व घटना के समय…
इसे भी पढें –बकोरिया कांड का सच-02ः चौकीदार ने तौलिया में लगाया खून, डीएसपी कार्यालय में हुई हथियार की…


इसे भी पढें –बकोरिया कांड का सच-03: चालक एजाज की पहचान पॉकेट में मिले ड्राइविंग लाइसेंस से हुई थी,…




इसे भी पढें –बकोरिया कांड का सच-04ः मारे गये 12 लोगों में दो नाबालिग और आठ के नक्सली होने का रिकॉर्ड…
इसे भी पढें –बकोरिया कांड का सच-05ः स्कॉर्पियो के शीशा पर गोली किधर से लगी यह पता न चले, इसलिए शीशा…
इसे भी पढें –बकोरिया कांड का सच-06ः जांच हुए बिना डीजीपी ने बांटे लाखों रुपये नकद इनाम, जवानों को…
इसे भी पढें –बकोरिया कांड का सच-07ः ढ़ाई साल में भी सीआइडी नहीं कर सकी चार मृतकों की पहचान
इसे भी पढें –बकोरिया कांड का सच-08: जेजेएमपी ने मारा था नक्सली अनुराग व 11 निर्दोष लोगों को, पुलिस का…
इसे भी पढें –बकोरिया कांड का सच-11 : जब्त हथियार से फायरिंग कर सार्जेंट मेजर ने मुठभेड़ का साक्ष्य…
इसे भी पढें –बकोरिया कांड की जांच करेगी सीबीआइ, सीआइडी की जांच सही दिशा में नहीं : हाइकोर्ट
इसे भी पढें –बकोरिया कांडः मानवाधिकार आयोग ने अधिवक्ता से पूछा पहले क्यों नहीं उपलब्ध कराये तथ्य
इसे भी पढें –बकोरिया कांडः प्राथमिकी में 11 बजे हुई मुठभेड़, तब के लातेहार एसपी अजय लिंडा ने अपनी गवाही…
इसे भी पढें –बकोरिया कांडः जेजेएमपी व कोबरा के चंगुल से छूट कर भागे प्रत्यक्षदर्शी सीताराम सिंह को…
इसे भी पढें –बकोरिया कांड : मजिस्ट्रेट धनंजय सिंह और पलामू सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने पांच नाबालिग…
इसे भी पढें –बकोरिया कांडः 10-12 साल व 14 साल के बच्चों को मार कर पुलिस ने कुख्यात नक्सली बताया था
इसे भी पढें –उग्रवादी गोपाल ने JJMP के जिस पप्पू लोहरा दस्ता पर बकोरिया कांड को अंजाम देने की बात कही …
इसे भी पढें –बकोरिया कांड को लेकर तीसरे दिन भी विधानसभा के बाहर हंगामा, विधायकों ने न्यूज विंग लहराया,…
इसे भी पढें –बकोरिया कांड : सीआइडी ने दाखिल किया जवाब, अब 30 को होगी सुनवाई
इसे भी पढें –क्या अफसरों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को बकोरिया कांड के दोषियों की कतार में खड़ा कर दिया !
इसे भी पढें –बकोरिया कांड : एडीजी एमवी राव ने सरकार को लिखा पत्र, डीजीपी डीके पांडेय ने फर्जी मुठभेड़…
इसे भी पढें –संसद में बकोरिया कांड की गूंज : राज्यसभा सांसद संजीव कुमार ने कहा : ‘मानवता हुई…
इसे भी पढें –विधानसभा सत्र का आखिरी दिन, कार्यवाही से पहले बकोरिया कांड व मोमेंटम झारखंड को लेकर जेएमएम…
इसे भी पढें –बकोरिया कांड की जांच में तेजी आते ही बदल दिए गए सीआईडी एडीजी एमवी राव
इसे भी पढें –बकोरिया कांड को लेकर सदन में हंगामा, कार्यवाही 12:45 तक स्थगित
इसे भी पढें –बकोरिया कांडः डीजीपी डीके पांडेय, एडीजी प्रधान, अनुराग गुप्ता समेत घटनास्थल गए सभी वरीय…
इसे भी पढें –बकोरिया कांड की जांच में तेजी आते ही बदल दिए गए सीआईडी एडीजी एमवी राव
इसे भी पढें –बकोरिया कांडः डीजीपी डीके पांडेय, एडीजी प्रधान, अनुराग गुप्ता समेत घटनास्थल गए सभी वरीय…
इसे भी पढें –बकोरिया कांड: मृतक के परिजन को 20 लाख देकर केस मैनेज करने की कोशिश
इसे भी पढें –बकोरिया कांडः सीआईडी को दिए बयान में ग्रामीणों ने कहा, कोई मुठभेड़ नहीं हुआ, जेजेएमपी ने…
इसे भी पढें –बकोरिया कांडः हाई कोर्ट के आदेश पर हेमंत टोप्पो व दारोगा हरीश पाठक का बयान दर्ज
इसे भी पढें –बकोरिया मुठभेड़ मामले में हाइकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा