
Giridih. गिरिडीह के गांवा थाना क्षेत्र के कोनारबांक गांव के कुएं में रविवार की सुबह एक महिला और उसके बच्चे का शव तैरता मिला. जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय महिला का नाम पुष्पा देवी और उसके एक साल के बेटे का नाम ऋषि है.
गांवा थाना पुलिस के अनुसार मां-बेटे तीन दिनों से घर से लापता थे. वहीं तीन दिनों बाद रविवार को दोनों का शव कुएंसे मिला. कुएंके बाहर मृतिका का चप्पल भी बरामद हुई. चप्पल मिलने के बाद पुलिस ने मृतिका और उसके बेटे की हत्या की पुष्टि की है, हालांकि थाना प्रभारी विजय केरकेट्टा ने कहा कि जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा.
ग्रामीणों ने दी सूचना
वैसे मृतिका प्रमिला के पिता रोहन यादव और उसके भाई नरेश ने हत्या का आरोप ससुराल पर लगाते हुए गांवा थाना में पति रमेश यादव, देवर और सास-ससुर के खिलाफ आवेदन दिया है. रविवार की सुबह जब ग्रामीण जब कुएंके समीप पहुंचे, तो देखा कि कुएंमें महिला व एक बच्चे का शव तैर रहा है. इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी थाना प्रभारी को दी. जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला.
सास-ससुर फरार
दोनों की पहचान गांव के रमेश यादव की पत्नी प्रमिला और ऋषि के रुप में हुई. पुलिस के अनुसार रमेश व उसका भाई फिलहाल मुंबई में रहकर ही काम कर रहे हैं. घर पर रमेश की पत्नी और उसका बेटा सास-ससुर के साथ रह रहा था.
इसे भी पढ़ें- पैसे के विवाद में हुई थी छत्तीसगढ़ के ड्राइवर की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
कुएं के बाहर मुंडेर में चप्पल मिलने के बाद पुलिस ने भी पाया कि मृतिका व उसके बेटे की हत्या कर मामले को खुदकुशी साबित करने के लिए कुएं में दोनों के शव को गिरा दिया गया. क्योंकि कुएं तक पहुंचने का पूरा रास्ता कीचड़मय था.जबकि मृतिका का चप्पल पूरी तरह से साफ-सुथरी पाई गई.
पुलिस के अनुसार सास-ससुर फरार बताएं जा रहे हैं, वहीं पुलिस आरोपी सास-ससुर के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. बताते चले कि एक माह पहले ही गांवा में तीन बच्चों समेत एक महिला का शव इसी तरह कुएंसे ही बरामद किया गया था. जिसे गांवा पुलिस ने अनुसंधान के अभाव में आत्महत्या बता दिया था.
I love looking through a post that can make people think. Also, many thanks for permitting me to comment!
I like this website very much, Its a very nice office to read and incur information.
These are actually great ideas in concerning blogging.
Thank you ever so for you article post.
Like!! Thank you for publishing this awesome article.