
New Delhi : कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने देश में 2 से 18 साल के लिए कोवैक्सिन की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी गई है.

सरकार की तरफ से इस वैक्सीन को लेकर जल्द ही गाइडलाइन जारी की जाएगी. बच्चों को कोवैक्सिन की दो डोज दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें :आवास प्लस के तहत आवास की स्वीकृति एवं प्रथम किस्त जारी करने की स्थिति अच्छी नहीं
ZyCoV-D को भी मिल चुकी है मंजूरी
इससे पहले जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन ZyCoV-D को ‘इमर्जेंसी यूज’ के लिए दवा नियामक डीसीजीआई से मंजूरी दी गई थी. यह 12 साल के बच्चों, किशोरों और बड़ों को लगाई जा सकेगी.
भारत में बनी यह दुनिया की पहली डीएनए बेस्ड वैक्सीन थी. देश में अभी कोविशील्ड, कोवैक्सीन और स्पूतनिक-वी टीके केवल 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को दिए जा रहे हैं. इनकी दो खुराक दी जाती हैं. जबकि इसके विपरीत जायकोव-डी तीन-खुराक वाला टीका है.
इसे भी पढ़ें :BIG NEWS : दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम! AK-47 और हैंड ग्रेनेड के साथ पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार