
Ranchi: अखबारों में छपी खबर के मुताबिक राहुल को 1:30 पर रांची एयरपोर्ट पहुंचना था. लेकिन ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने जो प्रेस रिलीज जारी किया था, उसके मुताबिक राहुल गांधी 12:45 रांची एयरपोर्ट पहुंचना था. लेकिन 12:50 तक कांग्रेस की तरफ से यह बताने वाला कोई नहीं था कि राहुल गांधी एयरपोर्ट पहुंचे हैं या नहीं. इधर धीरे-धीरे मोराबादी मैदान में कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा होने लगी थी. राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लग रहे थे. हर बड़ा नेता अपनी कुर्सी सुनिश्चित करने में लगा हुआ था. लेकिन जो भीड़ मोराबादी मैदान में दाखिल हो रही थी, उससे यह साबित नहीं हो रहा था कि कांग्रेस का 2 लाख कार्यकर्ता जमा होने का दावा सही होगा.



इसे भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर : जमात-ए-इस्लामी पर कारवाई का सिलसिला जारी, कई बड़े नेता हिरासत में
पास को लेकर पुलिस और कानून
किसी भी कार्यकर्ता के मोराबादी मैदान में घुसने से पहले पुलिस हर कार्यकर्ता से पास मांग रही थी. कांग्रेस की तरफ से साधारण कार्यकर्ता को किसी भी तरह का कोई पास निर्गत नहीं किया गया था. इस वजह से कार्यकर्ताओं को मोराबादी मैदान में दाखिल होने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. बार-बार मंच से कांग्रेस के बड़े नेताओं को घोषणा करनी पड़ रही थी कि पुलिस कार्यकर्ताओं को अंदर आने में सहयोग करे. करीब 1:00 बजने को थे और मोराबादी मैदान मैं जितनी कुर्सियां लगी थी वह अभी भी भर नहीं पाई थी. कुर्सी के लिए मारामारी सिर्फ पत्रकार दीर्घा में ही दिखाई दे रही थी.
इसे भी पढ़ेंः जमशेदपुरः अपराधियों ने दिनदहाड़े ठेकेदार पर चलायी गोली, हालत गंभीर