
Saurav Singh
Ranchi: झारखंड में बैंक और एटीएम सुरक्षित नहीं है. पिछले आठ महीनों की अगर बात की जाए तो राज्य में हर महीने औसतन एक बैंक और एटीएम लूट की घटनाएं हो रही हैं.
पिछले आठ महीनों में अगर देखें तो झारखंड में अपराधियों के निशाने पर मुख्य रूप से बैंक और एटीएम रहे हैं. जहां अपराधी दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर एटीएम तोड़कर रुपयों की चोरी की जा रही है.
बैंक और एटीएम में लूट और चोरी की घटना को अपराधियों ने रामगढ़, हजारीबाग, पलामू, चतरा,धनबाद और रांची जैसे शहरों में अंजाम दिया है.
इसे भी पढ़ें- JDU नेता पवन वर्मा को नीतीश का कड़ा जवाब, कहा- दूसरी पार्टी में जाना चाहें तो चले जाएं
एक लूट कांड का खुलासा होता नहीं तब तक अपराधी दे देते दूसरी घटना का अंजाम
राज्य में पिछले आठ महीनों में बैंक और एटीएम लूट व चोरी कि घटनाओं को देखा जाए तो पुलिस एक लूट कांड का खुलासा करती नहीं कि तब तक अपराधी दूसरी घटना को अंजाम दे देते हैं.
पलामू, हजारीबाग, रांची और चतरा में बैंक व एटीएम लूटे जाने के मामले में पुलिस ने कई अपराधियों को गिरफ्तार भी किया, लेकिन इसके बावजूद भी उनके पास से लूटे गये पूरे रुपयों की बरामदगी नहीं हो सकी. वहीं, अभी भी कई ऐसे लूट कांड के मामले हैं जिनमें झारखंड पुलिस के हाथ अबतक खाली हैं.
इसे भी पढ़ें- नसीरुद्दीन ने कहा जोकर तो अनुपम ने दिया करारा जवाब, कहा- सालों से कुछ पदार्थों के सेवन का नतीजा है यह बयान
पिछले आठ महीनों में बैंक-एटीएम में लूट के 10 मामले
राज्य में इस दौरान बैंक और एटीएम में लूट के 10 मामले सामने आये हैं. एक तरफ जहां पूरे राज्य में बैंक और एटीएम को अपराधी अपना निशाना बना रहे हैं वहीं दूसरी तरफ राज्य के विभिन्न बैंकों और एटीएम का संचालन बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के हो रहा है. एटीएम केंद्रों पर गार्ड के नहीं रहने के कारण असुरक्षित माहौल है.
इसे भी पढ़ें- #CAA विरोध पर बोले योगी- पुरुष घर पर रजाई में सो रहे, महिलाएं चौराहे पर
हाल के महीनों में हुई बैंक-एटीएम लूट की घटनाएं
- 5 मई, 2019 : रामगढ़ मांडू थाना क्षेत्र एसबीआइ के एटीएम से कुल 42 लाख 78 हजार रुपये की लूट.
- 22 मई, 2019 : पलामू के छत्तरपुर थाना क्षेत्र में इलाहाबाद बैंक से ढाई लाख रुपये की लूट.
- 29 जून, 2019 : हजारीबाग टाटीझरिया स्थिति एसबीआइ एटीएम को अपराधियों ने गैस कटर से काटकर 37 लाख 9 हजार रुपये की लूट.
- 15 जुलाई, 2019 : कोतवाली थाना क्षेत्र गांगुली रोड स्थित केनरा बैंक के काउंटर से 3.50 लाख रुपये लूट लिये.
- 29 जुलाई, 2019 : चतरा हंटरगंज थाना क्षेत्र से स्थित गोसाईडीह के बैंक ऑफ इंडिया शाखा में दिनदहाड़े 23 लाख रुपये की लूट.
- 11 सितंबर, 2019 : रामगढ़ जिला के कैथा स्थित बाजार समिति परिसर में लगे पीएनबी के एटीएम को मंगलवार की देर रात अपराधियों ने लूटने का प्रयास किया.
- 1 अक्टूबर, 2019 : धनबाद निरसा बाजार में दिनदहाड़े एक्सिस बैंक से डकैतों ने 15 मिनट में 16 लाख रुपये की डकैती की.
- 23 जनवरी, 2020 : पलामू हरिहरगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एसबीआई के एटीएम को काटकर 15 लाख रुपए की चोरी कर ली.