1st LeadJharkhandNEWSRanchiTOP SLIDER

विन्ध्याचल में गंगा नदी में रांची के एक परिवार के 12 लोग डूबे, 6 को बचाया गया, 6 लापता

Vindhyachal : रांची के धुर्वा निवासी राजेश तिवारी औऱ उनके परिवार के 12 सदस्य विन्ध्याचल में गंगा नदी में डूब गये. उनमें 6 लोगों को बचा लिया गया है. अन्य सदस्यों की तलाश जारी है. वह यहां पूजा करने के लिए आये थे. नाव से गंगा नदी के दूसरे छोर से वापस आते समय अचानक नाव डूब गयी, जिसमें राजेश तिवारी और उनके परिवार के सदस्य सवार थे. जिनमें से राजेश उम्र करीब-35 वर्ष, विकास उम्र करीब-28 वर्ष, दीपक उम्र करीब-27 वर्ष, वाहन चालक(अज्ञात), अल्का उम्र करीब-09 वर्ष व रितिका उम्र करीब-07 वर्ष को बचा लिया गया है.

नाव में सवार गुड़िया उम्र करीब 28 वर्ष, खुशबू उम्र करीब 30 वर्ष, अनीषा उम्र करीब 26 वर्ष, सत्यम उम्र करीब 05 वर्ष सहित एक बच्चा उम्र करीब 2½ वर्ष व एक बच्ची उम्र करीब 03 माह डूब गये हैं. विन्ध्याचल के क्षेत्राधिकारी पुलिस बल सहित मौके पर मौजूद हैं. स्थानीय नाविकों एवं गोताखोरों की मदद से डूबे हुए 6 लोगों की तलाश/खोजबीन की जा रही है.

 

डूबने वालों में रांची के धुर्वा बस स्टैंड के करीब स्थित न्यू स्टार क्लब कृष्णा समिति‍ के पास क्वार्टर नंबर 1579 के रहने वाले राजेश तिवारी और राजेश तिवारी का साला जमशेदपुर निवासी दीपक मिश्रा के परिवार के लोग शामिल हैं.

जब वे पूजा कर लौट रहे थे इस वक्त बीच धार में बारिश के साथ ही तेज हवा चलने लगी. ऐसे में नाव अनियंत्रित होकर पलट गयी. नाव डूबता देख सभी लोग चीख-पुकार करने लगे. चीख-पुकार सुनकर आसपास के नाविक व गोताखोर पहुंच गये. नाव पर सवार 6 लोगों को बचा लिया गया. अन्य की तलाश जारी है.

 

इसे भी पढ़ें : नगर निगम के अधिकारियों ने खोला मोर्चा, मेयर का मांगा इस्तीफा, गुरुवार को पेन डाउन स्ट्राइक

Related Articles

Back to top button