
Hazaribag: बिजली विभाग की अकर्मण्यता को लेकर हजारीबाग जिला के दारू प्रखंड के गोपलो गांव के ग्रामीणों ने कवालू विद्युत स्टेशन का घेराव किया व बिजली आपूर्ति को बाधित कर दिया. चार प्रखंडों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई है. बताया जा रहा है गोपलो में बीते 20 दिनों से ट्रांसफार्मर जला है. ग्रामीण नया ट्रांसफार्मर लगाने की लगातार मांग कर रहे थे. बिजली विभाग की ओर से ठोस कदम नहीं उठाये जाने से खफा लोगों ने कवालू विद्युत स्टेशन का काम बाधित करा दिया. इससे दारू, टाटीझरिया, सदर और चुरचू प्रखंड के अलग-अलग हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है.