
Sitamadhi: जिले के कुख्यात इंदल माहतो की नेपाल में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वह सोनबरसा में चौकीदार पुत्र की हत्या मामले का वांछित था. जानकारी के अनुसार नेपाल के सर्लाही जिला मुख्यालय के मलंगवा में नगरपालिका-9 कृष्णामती कम्पाउंड पूर्व रिंग रोड समीप अज्ञात हमलावारों द्वारा इंदल को गोली मारी गई. जिसे इलाज के लिए मलंगवा स्थित प्रादेशिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पत्नी सीमा कुमारी पूर्व पंचायत समिति सदस्य है.
इसे भी पढ़ेंःप्रमोटी ST IAS अधिकारी का एक महीने में हुआ तीन बार तबादला, मंत्री के पसंदीदा बने रहे कुर्सी पर
घटना के संबंध में प्रहरी कार्यालय डीएसपी माधव प्रसाद बुढाथोकी ने बताया कि जांच की जा रही है. घटना की सूचना पर मृतक की पत्नी और परिजन नेपाल के लिए निकल गये हैं. गौरतलब है कि मृतक सोनबरसा व कन्हौली थानाक्षेत्र में हुए कई संगीन अपराधों का फरारी है. जिसकी पुलिस वर्षों से खोज में लगी थी. इंदल महतो के छोटे भाई इंद्रजीत महतो का भी आपराधिक इतिहास रहा है. जिसकी चार साल पूर्व अररिया चौक पर दिन दहाड़े अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हाल ही में एक वर्ष पूर्व बेला गांव में विष्णुपुर आधार गांव निवासी होम गार्ड जवान शिवजी महतो के पुत्र सुरेंद्र महतो को गोली मार दी थी. जिसमें इंदल महतो भी हत्या का आरोपी था. इसके बाद ही वह नेपाल में छिपा था. वहीं से अपना रैकेट चलाता था.