
Ranchi: राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में कार्यरत 275 सुरक्षाकर्मी 70 ट्रॉली मैन को पिछले 2 महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. सुरक्षाकर्मी पिछले वर्ष के दिसंबर और इस साल के जनवरी महीने के वेतन की आशा में है.
रिम्स में कार्यरत सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि मात्र 6700 रुपया वेतन के रूप में भुगतान किया जाता है, लेकिन इतनी कम राशि का भी भुगतान कंपनी समय पर नहीं कर रही है. ऐसे में परिवार चलाना मुश्किल हो गया है.
इसे भी पढ़ेंः एचईसी परिसर में धड़ल्ले से जारी है जमीन की अवैध खरीद-बिक्री


महीने में एक दिन भी नहीं मिलता है अवकाश




रिम्स में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों को महीने में एक भी दिन अवकाश नहीं दिया जाता है. ऐसी परिस्थिति में वे हर रोज काम करने को मजबूर है. किसी कारणवश ड्यूटी पर नहीं पहुंचते हैं तब सुरक्षाकर्मियों का वेतन काट लिया जाता है.
लंबे समय से काम कर रही है एवरेस्ट ह्यूमन रिसोर्स कंसलटेंट कंपनी
रिम्स की सुरक्षा की जिम्मेवारी निजी कंपनी एवरेस्ट ह्यूमन रिसोर्स कंसल्टेंट नामक संस्था संभालती है. कंपनी का वर्चस्व रिम्स में कायम है. यही कारण है कि एक दशक से भी अधिक समय से यह कंपनी रिम्स में सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही है. कंपनी के सर्वे सर्वा का रांची के बरियातू रोड में अपना निजी अस्पताल भी है.
इसे भी पढ़ेंः शिल्पा शेट्टी की नयी मर्सडीज का नंबर झारखंड का, आखिर क्यों?