
Ranchi : नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने शुक्रवार को इंफोर्समेंट सेल के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने शहर को स्वच्छ, सुन्दर तथा अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. साथ ही कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता में है.
Slide content
Slide content
उन्होंने कहा कि कहीं भी गंदगी या वेस्ट मैटेरियल दिखाई दे तो ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए उनपर कार्रवाई करें. वहीं एक्ट के अनुसार उनपर फाइन भी लगाने का आदेश दिया.
उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर झारखंड नगर पालिका अधिनियम 2011, झारखंड स्टेट सालिड वेस्ट मैनुअल 2016, प्रोपर्टी डिफेसमेंट एक्ट और अन्य कार्यालय आदेश की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.
ये निर्देश दिये
• रांची शहर की दो मुख्य सड़क रातू रोड चौक से हरमू बाईपास होते हुए बिरसा चौक तक और कचहरी चौक से राजेन्द्र चौक होते हुए बिरसा चौक तक सड़क के दोनों ओर गार्बेज फ्री बनाए
• नगर निगम क्षेत्राधीन सड़क किनारे बिल्डिंग वेस्ट मैटेरियल, बिल्डिंग मैटेरियल पाये जाने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हटवाना तथा फाइन करना
• अवैध निर्माण से संबंधि शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य को बन्द कराएं और संबंधित व्यक्ति को निर्माण से संबंधित दस्तावेज कार्यालय में समर्पित करने के लिए निर्देशित करें
• कॉमर्शियल प्रतिष्ठानों में कचरों का पृथक्करण के लिए दो डस्टबीन (हरा / नीला रंग) रखना अनिवार्य करें और बिना डस्टबिन पाये जाने वाले प्रतिष्ठानों पर नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें
• वाहनों से कचरा फेंकने. गन्दगी फैलाने और थूकने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए भविष्य से यत्र-तत्र कूड़ा नहीं फेंकने के लिए प्रेरित करें
• बिना लाइसेंस के पान मसाला, गुटखा, सिगरेट बेचने पर कार्रवाई करें
• प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग, सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री या इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई करें
इसे भी पढ़ें:आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा, डीसी ने अधिकारियों को दिये कई निर्देश