
Ranchi : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को झारखंड पुलिस मुख्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. डीजीपी नीरज सिन्हा के निर्देशानुसार आयोजित इस रक्तदान शिविर में झारखंड पुलिस के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर पूर्वी विस क्षेत्र में आयुष्मान योजना के प्रति जागरूकता के लिए शिविर लगायेंगे सरयू राय
74 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया


राष्ट्रपिता के 74 वीं पुण्यतिथि पर पुलिस मुख्यालय में कुल 74 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया. इस रक्तदान शिविर में एडीजी अभियान संजय आनंद राव लाटकर, आईजी (मानवाधिकार) अखिलेश झा, एसपी एटीएस प्रशांत आनंद सहित झारखंड जगुआर के द्वारा 36 यूनिट, आतंक निरोधी दस्ता (ए०टी०एस०) के द्वारा- 15 यूनिट, झा०स०पु०-2 के द्वारा- 10 यूनिट, झा०स०पु०-1 के द्वारा- 8 यूनिट तथा विशेष शाखा, झारखंड के द्वारा- 2 यूनिट रक्तदान किया गया.
पूर्व में भी पुलिस मुख्यालय में रक्तदान को सबसे बड़ा दान मानते हुए पुलिस के पदाधिकारी रक्तदान करते रहे हैं. इस रक्तदान शिविर के आयोजन में आईजी अभियान अमोल वीनुकान्त होमकर, जगुआर के डीआईजी अनूप बिरथरे तथा रिम्स अस्पताल, रांची की ब्लड बैंक तथा सदर अस्पताल, रांची के चिकित्सकों का सराहनीय योगदान रहा.




इसे भी पढ़ें : पलामू : पांकी में मनरेगा से बनी सड़क में भ्रष्टाचार, निर्माण कार्य किये बिना निकाल ली गई राशि: विधायक