
Kolkata: पूरा देश आज रामनवमी का पर्व मना रहा है. लेकिन रामनवमी के अवसर पर पश्चिम बंगाल का राजनीतिक पारा चढ़ गया है.
दरअसल कोलकाता पुलिस ने इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद को रैली निकालने की इजाजत नहीं दी है. विहिप की बाइक रैली शुरू होने से पहले ही पुलिस-प्रशासन ने रोक लगा दी.
इसे भी पढ़ेंःहजारीबाग से आखिर कौन होगा कांग्रेस उम्मीदवार ? देर से कहीं महागठबंधन को ना हो जाये नुकसान
बताया जा रहा है कि विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं से कहा गया था कि वे रैली के दौरान राम की केवल एक ही तस्वीर का इस्तेमाल करेंगे. इधर रैली की इजाजत नहीं मिलने से विहिप कार्यकर्ताओं में भारी रोष है.
पुलिस की मनाही के बावजूद कार्यकर्ताओं ने भगवा इंडे और भगवान राम की तस्वीर के साथ स्थानीय रैली निकालने की कोशिश की.
700 रैलियां निकालने की थी तैयारी
खबर है कि इसबार के राम नवमी पर विहिप पश्चिम बंगाल में बड़े स्तर पर आयोजन करने वाला था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता राज्य में 700 रैलियां निकालने की तैयारी में थे. खबर है कि सांप्रदायिक सौहार्द को लेकर पुलिस-प्रशासन ने रैली की इजाजत नहीं दी है.
इसे भी पढ़ेंःसिल्ली विधायक सीमा देवी ने हिंडालको कास्टिक तालाब हादसे की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की