
Patamda : पटमदा थानेदार अशोक राम ने रविवार को थाना परिवार के सहयोग से पटमदा बाजार और बेलटांड़ में छठ पर्व को देखते हुए छठ घाट की सफाई कराई. लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के लिए रविवार की सुबह करीब 7 बजे से 9 बजे तक पटमदा थाना प्रभारी अशोक राम ने बेलटांड़ स्थित रहड़गाड़िया तालाब व पटमदा बाजार स्थित बड़ाबांध तालाब की सफाई करवाई. इस दौरान तालाब परिसर की झाड़ियों को काटने के उपरांत घासों को हटाया गया. इसके बाद छठ घाट को पूरी तरह से तैयार कर दिया गया. इस मौके पर थाना प्रभारी अशोक राम के अलावे अवर निरीक्षक मुकेश कुमार यादव, अगस्टीन लुगुन, सहायक अवर निरीक्षक गणेश मुंडा, सुजीत कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मियों के अलावे कई सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद थे. थाना प्रभारी ने बताया कि छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु थाना परिवार की ओर से हर संभव सहयोग किया जायेगा एवं सभी जरूरी व्यवस्था की जायेगी.
इसे भी पढ़ें- बागबेड़ा में मुखिया और समाजसेवी करा रहे हैं सड़कों व गलियों की सफाई