
RANCHI : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के अंतर्गत रांची जिला में प्रथम चरण के मतदान की प्रक्रिया पूर्वाहन 07:00 बजे से शुरू हो चुकी है. चार प्रखंड सोनहातू, बुंडू, राहे और तमाड़ में शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग हो रही है.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर समाहरणालय ब्लॉक A स्थित कमरा संख्या 207 में बनाया गया कंट्रोल रूम पूरी तरह से कार्यरत है.
Slide content
Slide content
संपूर्ण क्षेत्र की चुनाव से संबंधित जानकारी नियंत्रण कक्ष द्वारा एकत्रित की जा रही है. शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची छवि रंजन ने नियंत्रण कक्ष पहुंचे. वहां प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों से मतदान से संबंधित आवश्यक जानकारी ली. इस दौरान उप विकास आयुक्त रांची विशाल सागर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी वीरेंद्र चौबे एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
चुनाव से संबंधित पल-पल की अपडेट लेने का निर्देशः
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची छवि रंजन ने नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों से चुनाव से संबंधित पल-पल की अपडेट लेने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मतदान की प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न होने पर आला अधिकारियों को सूचित करें.