
Mumbai: देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने 14 मार्च को इसकी घोषणा की.
उनकी इस घोषणा के बाद मुंबई के बांद्रा स्टेशन के पास हजारों लोग सड़कों पर उतर आये. इसी मामले को लेकर पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. शख्स का नाम विनय दुबे बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- #Lockdown में फंसे बेघर राहगीरों के लिए विकल्प बनेगा आश्रय गृह, हेल्पलाइन नंबर जारी
कैंपन चलाकर लोगों को कर रहा था गुमराह
विनय पर मजदूरों को गुमराह करने का आरोप है साथ ही उस पर लॉकडाउन के वक्त भीड़ जमा करने का भी आरोप लगा है. मुंबई में यह व्यक्ति ‘चलो घर की ओर’ नाम का कैंपन चला रहा था. विनय पर खिलाफ आइपीसी की धारा 117, 153 ए, 188, 269, 270, 505(2) और एपिडेमिक एक्ट की धारा 3 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
विनय के गुमराह करने की वजह से बांद्रा स्टेशन पर हजारों की संख्या में भीड़ जमा हो गयी थी. पुलिस ने इस मामले में 1000 लोगों पर मामला दर्ज किया है.
गौरतलब है कि कोरोना से बुरी तरह प्रभावित मुंबई में इस कदर भीड़ का उमड़ना काफी खतरनाक साबित हो सकता है. इस भीड़ में ज्यादातर वैसे लोग शामिल थे जो दूसरे राज्यों से मुंबई में आकर काम करे थे. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर इन लोगों को तितर-बितर कर दिया था.
इसे भी पढ़ें- #Corona संक्रमण की चुनौती के बीच सेवा देने और विधि व्यवस्था संभालने में लगे हैं 2000 इंजीनियर, सरकार से मांगा पीपीई किट
लॉकडाउन बढ़ने से मन में डर
देश में 21 दिन का लॉकडाउन 14 अप्रैल को समाप्त होनेवाला था, पर इसे 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन को लंबा खिंचता देख लोग घबरा गये. उन्हें यह आशंका लगने लगी कि उनके भोजन पानी की व्यवस्था कैसे होगी. वे लोग घर वापस भेजे जाने की मांग करने लगे.
पहले भी जुटी थी भीड़
महाराष्ट्र से पहले कर्नाटक के मेंगलुरु में भी इसी तरह की भीड़ इकट्ठा हो गयी थी. कर्नाटक के होइगे बाजार में सैकड़ों लोग एक ही जगह पर इकट्ठा हो गये थे. कर्नाटक में अब तक कोरोना के कुल 258 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 9 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पहले जब लॉकडाउन की घोषणा हुई थी तो उस वक्त बी दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सीमा पर इसी तरह का नजारा देखने को मिला था. वहां भी हजारों की संख्या में प्रवसी मजदूर घर जाने को लेकर जमा हो गये थे.
इसे भी पढ़ें- #ArogyaSetu एप आपने भी डाउनलोड किया है, तो जान लीजिये यह किसी काम का नहीं