
Ranchi: जमशेदपुर की रहने वाली कुमारी शैलजा इन दिनों अपने बेहतर कार्यों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई हैं. कुमारी शैलजा झा मुख्य रूप से बंगलुरु के JAMMYS के सीईयो के पद पर कार्यरत रहने के बावजूद मॉडलिंग के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. यही कारण है कि उन्हें विभिन्न जगहों से सम्मानित भी किया गया है.
Slide content
Slide content
मुख्य रूप से शैलेजा झा को आजीविका डेब्यू अवार्ड ऑनर्स 2021 से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा शोस्टॉपर 2019, मिस झारखंड 2019, मिस एंड मिसेज जमशेदपुर 2019, गेस्ट ऑफ ऑनर द रेलवे इंस्टिट्यूट ऑफ सीनी के रूप में भी सम्मान दिया गया है.
कुमारी शैलेजा मूल रूप से जमशेदपुर की रहने वाली हैं और उन्होंने इंडिया स्कूल डीएवी पब्लिक स्कूल एनआईटी जमशेदपुर से शिक्षा प्राप्त की है और वर्तमान में JAMMYS की सी ओ के पद पर कार्यरत हैं. कुमारी शैलजा का कहना है कि महिलाएं अब किसी से कम नहीं हैं. वे हर क्षेत्र में अपना मुकाम हासिल कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें – पति गया था टेंपो चलाने, वापस लौटने पर देखा फंदे पर लटकी है पत्नी