
Patna: बिहार के नालंदा जिले में शराब से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई लोग छुपकर इलाज करा रहे हैं. पटना आईजी ने सोहसराय थाना अध्यक्ष सुरेश प्रसाद को सस्पेंड कर दिया है. इसके बाद सरकार ने इस मसले से पल्ला झाड़ लिया है, जबकि इसके कई सहयोगी दल कांड को लेकर जेडीयू पर हमलावर हो गए हैं. भाजपा जैसी सहयोगी पार्टी ने बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर समीक्षा करने की सलाह दी है. वहीं राजद सरकार को पूरी तरह से घेरने में लगी है.
गौरतलब है कि यह घटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी और पहाड़ तल्ली मोहल्ला की है. जहां जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, पुलिस प्रशासन अब तक यह पुष्टि नहीं कर सकी है कि शराब पीने से ही मौत हुई है. सूत्रों की माने तो सभी मरने वालों ने पहले शराब पी थी, जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई. 4 लोगों ने एक साथ दम तोड़ा था, बाकी का इलाज के क्रम में मौत हुआ है.