
Jamshedpur : बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में सोमवार को तीसरे दिन भी जलापूर्ति नहीं सकी. तीन दिनों से फिल्टर पंप हाउस का मोटर खराब पड़ा है. तीसरे दिन भी इसकी मरम्मत नहीं हो सकी है. ऐसे में पिछले तीन दिनों से जिला पार्षद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह अपने निजी टैंकर से हाउसिंग कॉलोनी में पानी बांटने का काम कर रहे हैं. 6000 लीटर और 5000 लीटर की की दो टैंकरों से पानी बांटने का काम किया जा रहा है.
कतार में लगकर ले रहे पानी
बागबेड़ा के लोग कतार में लगकर पानी लेने का काम कर रहे हैं. लोगों को पीने का पानी मिल जाने से काफी राहत मिल रही है. उप-मुखिया सुनील गुप्ता ने पानी बांटने के लिए राजकुमार सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है.


मरम्मत होने तक बंटेगा पानी


जिला पार्षद राजकुमार सिंह ने कहा की जबतक मोटर की मरम्मत नहीं हो जाती है तबतक वे अपने निजी टैंकर से बागबेड़ा में पानी बांटने का काम करते रहेंगे. इधर बागबेड़ा मध्य पंचायत की मुखिया प्रतिमा मुंडा मोटर को मरम्मत करवाने में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें- पुलिस ने किया खुलासा : एएसआई को ब्लेकमेल कर रही थी वर्षा, टेल्को क्वार्टर में सिर को दीवार से दे मारा और गला दबा दिया