
Bhopal. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर से बड़ा मामला सामने आया है. राजधानी में शुक्रवार रात 8 बजे से 10 दिनों के लिए टोटल लॉकडाउन होने जा रहा है. लॉकडाउन से पहले कुछ लड़के और लड़कियां पार्टी कर रहे थे. पुलिस ने यहां छापेमारी कर 30 से अधिक लोगों को पकड़ा है. पूरे मामले में बड़ी बात ये है कि पार्टी में हनी ट्रैप में सरकारी गवाह बनी प्रीति सिंह भी मौजूद थी.
देर रात पुलिस ने की छापेमारी
जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुवार देर रात 3 बजे शाहपुरा थाना इलाके के ट्राइलॉजी बार में छापेमारी कर 30-40 लोगों को पकड़ा. पुलिस ने सभी पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. मध्यप्रदेश के बहुचर्चित हनीट्रैप मामले में सरकारी गवाह बनी प्रीति सिंह भी इस पार्टी में मौजूद थी. पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
नाबालिग भी शामिल
बताया जा रहा है कि इस पार्टी में कई नाबालिग भी शामिल थे. वहां जिस बार में छापेमारी की गई है बताया जा रहा है कि वो राजनैतिक पहुंच वाला व्यक्ति है.
शराब पार्टी
मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी ली तो पाया कि DJ सिस्टम में शराब की बोतले छुपा कर रखी गई थी. यह बार भोपाल के शाहपुरा थाने से कुछ ही दूरी पर है. बता दें कि लॉकडाउन में बार खोलने की इजाजत नहीं है उसे बाद भी ट्राइलॉजी बार खुला था.
सील हुआ बार
छापेमारी के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए ट्राइलॉजी बार को सील कर दिया है. पार्टी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है. वहीं, बार के मालिक का कहना है कि एक रात के लिए बार को किराए पर दिया था. पार्टी के संबंध में कोई जानकारी नहीं है.