
Ranchi: फहीम खान की पेरोल याचिका हाईकोर्ट ने स्वीकार कर ली है. हालांकि खान की ओर से दो महीने की पेरोल की मांग हाईकोर्ट से की गयी थी. लेकिन कोर्ट ने मात्र एक दिन की पेरोल को मंजूरी दी. साथ ही पुलिस को साथ रहने का आदेश भी दिया है. ऐसे में फहीम खान पुलिस बल के साथ ही बेल पर जायेंगे. फहीम खान का संबध वासेपुर से है. जहां उसे डॉन की तरह जाना जाता है. हाईकोर्ट से खान ने बच्चों की शादी में शामिल होने के लिये पेरोल की मांग की थी. मामले की सुनवाई जस्टिस एसके द्विवेदी की कोर्ट में हुई. फिलहाल फहीम घाघीडीह जेल में है.
इसे भी पढ़ें:हाईकोर्ट ने कहा, पत्नी पढ़ी-लिखी है, ये दलील देकर नहीं कर सकते गुजारा भत्ता देने से इनकार