GiridihJharkhand

गिरिडीह : हार्डकोर नक्सली माधो मरांडी गिरफ्तार, कई कांडों में था वांछित

Giridih : एंटी नक्सल मुहिम में जुटी गिरिडीह पुलिस को फिर एक सफलता हाथ लगी है. गिरिडीह पुलिस ने कई कांडों के वांछित कुख्यात नक्सली को जिला के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र तिसरी से धर दबोचा है. पुलिस कप्तान सुरेंद्र झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर तिसरी पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोबरी गांव से कई नक्सली वारदातों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले नक्सली माधो मरांडी को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें :बकोरिया कांड : न्यूज विंग ने न्याय के लिए चलाया था अभियान, पढ़िये सभी खबरें एक साथ

2003 से था फरार

बताया गया कि गिरफ्तार माधो मरांडी वर्ष 2003 से फरार चल रहा था. उस पर हत्या समेत कई नक्सली वारदातों में शामिल होने का आरोप है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह कोबरी स्थित अपने पैतृक आवास में छुपा बैठा है जिसके बाद एक विशेष टीम का गठन कर घेराबंदी की गई और माधो मरांडी को दबोच लिया गया. दल में तिसरी थाना प्रभारी लक्ष्मेश्वर चौधरी समेत अन्य पुलिस बल शामिल थे.

Related Articles

Back to top button