
Ranchi: घरेलू नौकरानी सुनीता खाखा के साथ प्रताड़ना के आरोप में गिरफ्तार पूर्व भाजपा नेत्री व रिटायर्ड आईएएस की पत्नी सीमा पात्रा को 12 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. रांची पुलिस ने आज सुबह सीमा पात्रा को उनके आवास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने के बाद आईएएस की पत्नी सीमा पात्रा का सदर अस्पताल में मेडिकल चेकअप हुआ. जहां पर मेडिकल रिपोर्ट सामान्य आई इसके अलावा सीमा पात्रा का कोविड टेस्ट भी हुआ. इसके बाद उन्हें कोर्ट में प्रोड्यूस किया गया, जहां से 12 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.