
Lucknow: लखनऊ में कोरोना वायरस से पहले मौत का मामला सामने आया है. 64 साल के मरीज की मौत हुई है. यह मौत बुधवार को हुई है. कोरोना संक्रमित व्यक्ति का इलजा चल रहा था इसी दौरान उसने दम तोड़ दिया. मरीज केजीएमयू के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था.
गौरतलब है कि पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. देश में 11 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं साथ ही 377 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- गुजरात के मुख्यमंत्री को किया गया क्वारेंटाइन, जिस कांग्रेस विधायक से मिले थे वह कोरोना संक्रमित निकले
वहीं 1306 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. इधर कोरोना संकट को देखते हुए पीएम मोदी ने 14 अप्रैल को देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन की अवधि को 19 दिनों के लिए बढ़ा दिया है. अब पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. यानि पाबंदियां अभी 19 दिन और जारी रहेंगी.
लोगों से एहतियात बरतने को कहा गया है. साथ ही यातायात की सुविधा भी फिलहाल बहान नहीं किये जाने की घोषणा की जा चुकी है. रेलवे ने अपनी ट्रेनें 3 मई तक रद्द कर दी है. हवाई और बस सेवा भी लॉकडाउन के दौरान बहाल नहीं रहेगी.
इसे भी पढ़ें- इंदौर के बाद अब मुरादाबाद में कोरोना की जांच करने गयी टीम पर हमला, पांच महिलाओं सहित कई गिरफ्तार