
Mumbai : महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार आज सुबह ईडी के अधिकारियों ने नवाब मलिक के घर पहुंचकर रेड की थी, फिर कुछ दस्तावेज लेकर उन्हें दफ्तर ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ हुई. ईडी के अधिकारियों का कहना है कि मामला अंडरवर्ड से भी जुड़ा हुआ है. मलिक ने कई सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दिया.

ईडी सूत्रों का कहना है कि नवाब मलिक कई सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, इस वजह से उन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया. संभावना है कि आज ही उन्हें कोर्ट में पेश किया जा सकता है.
ईडी के अधिकारी जब उन्हें अस्पताल से मेडिकल परीक्षण के बाद ले जा रही थी तो मीडिया कर्मियों से बातचीत में नवाब मलिक ने कहा कि ये राजनीतिक साजिश है. हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी.
इसे भी पढ़ें:JHARKHAND: परमिट लेने के लिये गाड़ियों के मालिक जमा नहीं कर रहे फीस, ट्रांसपोर्ट विभाग ने दी 30 दिनों की मोहलत