
Ranchi: झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. हर दिन मिलने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. 24 घंटे में 36 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिससे कि राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 151 के पार पहुंच गई है. वहीं राज्य के सबसे बड़े हॉस्पिटल रिम्स में भी 4 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. एक्सपर्ट्स की मानें तो राज्य में लोगों को पहले से ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने सभी को मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने का निर्देश दिया है. इसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं.
इन जिलों में मरीजों की संख्या
रांची 97


बोकारो 6


चतरा 1
देवघर 17
दुमका 1
इस्ट सिंहभूम19
गढ़वा 1
हजारीबाग 3
जामताड़ा 1
कोडरमा 3
लातेहार 1
लोहरदगा 1