
Ranchi : असम पुलिस ने स्टेनो, DEO, टाइपिस्ट एवं अन्य पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 30 जून 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.उम्मीदवारों का चयन पद के अनुसार रिटेन टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट, फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा.
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 15 जून 2019
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 30 जून 2019
पद
डाटा एंट्री ऑपरेटर- 400 पद
यूडीए-कम-अकाउंटेंट- 200 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड- 200 पद
लोअर डिवीजन क्लर्क- 200 पद
बेंच असिस्टेंट- 200 पद
टाइपिस्ट- 200 पद
कॉपीइस्ट- 200 पद
ऑफिस प्यून- 200 पद
चौकीदार- 200 पद
योग्यता
डाटा एंट्री ऑपरेटर- HSSL पास.
यूडीए-कम-अकाउंटेंट- कॉमर्स में ग्रेजुएट.
स्टेनोग्राफर ग्रेड- किसी भी विषय में ग्रेजुएट.
लोअर डिवीज़न क्लर्क- किसी भी विषय में ग्रेजुएट.
बेंच असिस्टेंट- किसी भी विषय में ग्रेजुएट.
टाइपिस्ट- किसी भी विषय में ग्रेजुएट.
कॉपीइस्ट- HSSLC
ऑफिस प्यून- 8वीं पास.
चौकीदार- 8वीं पास.
आयु सीमा:
18 से 38 वर्ष
इसे भी पढ़ें – झारखंड : कई इंजीनियरिंग कॉलेजों को नहीं मिलेगी दो वर्ष की मान्यता, खतरे में सात हजार से ज्यादा छात्रों का भविष्य