
Ranchi : झारखंड की तीन तीरंदाजों दीपिका कुमारी, अंकिता भगत और कोमालिका बारी ने पेरिस में तिरंगा लहराया है. दीपिका ने तीन गोल्ड जीतकर टोक्यो ओलिंपिक में भी मेडल जीतने की संभावनाओं को और बढ़ा दिया है. झारखंड की बेटियां अपनी सफलता से आज बच्चों की रोल मॉडल बन गई हैं. हर कोई उनके जैसा बनने का सपना देखने लगा है.

इसे भी पढ़ें :जदयू ने राजनीति के ‘चाणक्य’ पर साधा निशाना, कहा- हर किसी को पीएम बनाने का सपना दिखाते हैं
श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा प्रबंधन ने स्कूल के आर्चरी क्लब का नाम दीपिका कुमारी के नाम पर करने की घोषणा की है. तीरंदाजों के प्रति इस सम्मान के बाबत प्राचार्या नीलकमल सिन्हा ने कहा कि स्कूल में विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण बच्चों को दिया जाता है. तीरंदाजी भी इसमें शामिल है.
दीपिका की सफलता पर स्कूल प्रबंधन ने उनके नाम पर तीरंदाजी क्लब के नाम रखने का फैसला किया है. इससे बच्चों में तीरंदाजी के प्रति रूचि और बढ़ेगी.
इसे भी पढ़ें :Jharkhand News : हूल दिवस के दिन होगा महाजुटान, छठी जेपीएससी को रद्द करने का बनाया जायेगा दबाव