
Musabani : मुसाबनी पुलिस ने अस्पताल चौक के समीप वाहनों का जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान गाड़ियों के कागज़ातों की गहन जांच के अलावे आर्म्स, हेलमेट और मास्क की भी जांच की गई. अभियान में एएसआई मोहिब खान के अलावा अन्य पुलिस के जवान भी शामिल थे. बिना हेलमेट और बिन मास्क पहनने वालों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. चार पहिए और दो पहिया वाहनों की डिक्की खोलकर आर्म्स की भी जांच भी की गयी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच का मकसद अपराध को रोकना है. साथ ही कम उम्र के युवकों द्वारा रफ ड्राइव और उससे होने वाली सड़क दुर्घटना को रोकना भी है. पुलिस की ओर से लोगों से अपील की गई है कि हेलमेट और मास्क पहनकर चले.
इसे भी पढ़ें- चकुलिया पेपर मिल में हादसे की शिकार मजदूरों के परिजनों को 10-10 लाख मुआवजे पर बनी सहमति