
Ranchi : मनी लॉउंड्रिंग मामले में अनिल बस्तावड़े ने शनिवार को ईडी कोर्ट में सरेंडर किया. कोर्ट ने 27 अप्रैल को ईडी कोर्ट में अनिल बस्तावड़े को सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया था. जिसका अनिल ने उल्लंघन किया. ऐसे में कोर्ट ने 27 अप्रैल को बस्तावड़े के खिलाफ गिरफ्तारी बारंट जारी किया था. मामले के आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, मुंबई निवासी व्यवसायी मनोज पुनमिया, अरविंद व्यास, कोलकाता व्यवसायी दिलीप जोशी समेत अन्य अभियुक्त व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. लेकिन अनिल बस्तावड़े ने निर्धारित तिथि को अदालत में हाजिरी नहीं दी थी.
जानकारी हो कि हाइकोर्ट ने मामले के सभी आरोपियों को सशर्त जमानत की सुविधा प्रदान की है. जिसमें हर आरोपी को अदालत द्वारा निर्धारित मामले की सुनवाई के दिन व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर हाजिरी लगाना शामिल है.
इसे भी पढ़ें:BIG NEWS : आय से अधिक करोड़ों की संपत्ति जमा करने मामले में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नौकरी से बर्खास्त


