
Ranchi : रांची विश्वविद्यालय अपना दीक्षांत समारोह कल आयोजित कर रहा है. कल आयोजित होने वाला दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय का 34 वां दीक्षांत समारोह होगा. इसमें राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि होंगी. इसे लेकर रांची विश्वविद्यालय ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. 34 वें दीक्षांत समारोह में कुल 173 स्टूडेंट्स को उपाधि प्रदान की जायेगी जिसमें गोल्ड मेडल पाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 74 है. तय प्रोग्राम के अनुसार गोल्ड मेडलिस्ट सहित 174 स्टूडेंट्स को विवि कैंपस के सात विभिन्न तय स्थानों में डिग्री दी जायेगी.कार्यक्रम दिन के 11 बजे शुरू होगा.
सात स्थानों में मिलेगी डिग्री
तय कार्यक्रम के अनुसार डीन कार्यालय में फिलोसफी, संस्कृत और उर्दू के कुल आठ स्टूडेंट्स को उपाधि मिलेगी. बॉटनी डिपार्टमेंट में बॉटनी, केमिस्ट्री, जिओलोजी, मैथ्स, फिजिक्स और जूलोजी के 18 स्टूडेंट्स को उपाधि मिलेगी. फिजिक्स विभाग में कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, ज्योग्राफी और होम साइंस के 16 स्टूडेंट्स को उपाधि मिलेगी. टीआरएल विभाग में टीआरएल के 18 स्टूडेंट्स को डिग्री दी जायेगी.
इंग्लिश विभाग में इंग्लिश, हिंदी और बांग्ला विषय के स्टूडेंट्स को उपाधि मिलेगी. इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ स्टडीज के स्मार्ट क्लास में पोलिटिकल साइंस, साइकोलोजी, सोशिओलोजी और एन्थ्रोपोलोजी के 17 स्टूडेंट्स डिग्री लेंगे. ये सभी पीएचडी डिग्रीधारी हैं. वहीं इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ स्टडीज के हॉल में सभी गोल्ड मेडलिस्ट को डिग्री मेडल दी जायेगी.
इन गोल्ड मेडलिस्ट को मिलेगा मेडल
हिंदी उमाशंकर महतो
हिस्ट्री जूलियाना हेम्ब्रोम
होम साइंस इंदु सिन्हा
फिलोसोफी पूजा कुमारी
एन्थ्रोपोलोजी बसंती महतो
बंगाली आशीष वरण तिवारी
इकोनॉमिक्स जिम्मी गुप्ता
इंग्लिश ऋतिका चंद्रा
ज्योग्राफी उम्मी हबीबा
पॉलीटिकल साइंस आरिबा नाज़ अंसारी
साइकोलॉजी महजबीन नेयाजी
संस्कृत आस्तिक हजाम
सोशियोलॉजी आकांक्षा शर्मा
उर्दू आशियाना परवीन
हो अलिशा पूर्ति
खड़िया सुषमा टेटे
खोरठा मीना मुंडा
कुरमाली हरमोहन महतो
कुरुख प्रियंका उरांव
मुंडारी मुक्ता पूर्ति
नागपुरी नमिता पूनम
पंचपरगनिया मदन महतो
ज्योतिर्विज्ञान इंदीवर दास गुरु
मास कम्यूनिकेशन सौरभ कुमार मुंडा
एम कॉम नेहा रानी डुंगडुंग
बॉटनी अमृता कुमारी
केमिस्ट्री सुमन सौरभ
जियोलोजी सिद्धार्थ सरकार
गणित ऋतिका कुमारी प्रसाद
फिजिक्स अनीशा कुमारी
जूलोजी प्रतिभा यादव
इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्यूनिकेशन ज्योति कुमारी यादव
पर्यावरण विज्ञान शुभम अभिषेक
लॉ रूचि सिन्हा
बायोटेक्नोलोजी ज्योति कुमारी
एमबीए सोम्या
एमसीए जूली चौधरी
आर्किओलोजी एंड म्युजिओलोजी प्रशांत पांडेय
रूरल डेवलपमेंट लाल बहादुर प्रसाद
लोक प्रसाशन प्रियांशु कुमारी
ह्यूमनराइट्स एजुकेशन सुष्मिता किंडू
एमडी-एमएस केमेलिया चंदा
एमबीबीएस समीक्षा सोंथालिया
पीजी डिप्लोमा इन मेडिसिनल प्लांट सुमन पात्रा
योगिक साइंस मनीष कुमार
पीजी डिप्लोमा इन योगिक साइंस शशि प्रिया
बेस्ट मास्टर डिग्री होल्डर ऋतिका कुमारी प्रसाद
बेस्ट मास्टर डिग्री होल्डर इन प्रोफेशनल कोर्सेस ज्योति कुमारी
बेस्ट ग्रेजुएट जनरल अभिषेक कुमार ठाकुर
बेस्ट ग्रेजुएट इन प्रोफेशनल एंड वोकेशनल कोर्स राजकुमार मिश्रा
बेस्ट ग्रेजुएट इन साइंस अभिषेक कुमार ठाकुर
बेस्ट ग्रेजुएट इन आर्ट्स सोसल साइंस आकांक्षा सिन्हा
बेस्ट ग्रेजुएट इन आर्ट्स – ह्यूमेनिटीज सना परवीन
बेस्ट ग्रेजुएट इन कोमर्स ओजस्वी कुमारी
बेस्ट गेजुएट इन लॉ शहजादी अंजुम
बेस्ट ग्रेजुएट इन एजुकेशन आकांक्षा प्रतिक
बेस्ट ग्रेजुएट इन इंजीनियरिंग जया गुप्ता
प्रेमकुमार पोद्दार मेमोरियल गोल्ड मैडल टॉपर इन बी कॉम ओजस्वी कुमारी
देवीप्रसाद मेमोरियल गोल्ड मैडल टॉपर इन एलएलबी शहजादी अंजुम
गोइंदा मिंज मेमोरियल गोल्ड मैडल सेक्यूरिंग हाईएस्ट मार्क्स इन पीजी हिस्ट्री इन एसटी केटेगरी जुलियाना हेम्ब्रोम
डॉ एलपी विद्यार्थी मेमोरियल गोल्ड मैडल सेक्यूरिंग हाईएस्ट मार्क्स इन पीजी एन्थ्रोपोलॉजी इन एसटी केटेगरी मनीष मिंज
प्रोफेसर एलसीसीएन शाहदेव गोल्ड मैडल इन सोशल साइंस आकांक्षा सिन्हा
डॉ एसएम प्रसाद गोल्ड मैडल इन फिजिक्स अनिषा कुमारी
डॉ अयोध्या प्रसाद गोल्ड मैडल इन ज्योग्राफी यूमी हबीबा
सावित्री देवी मेमोरियल गोल्ड मैडल फॉर एमबीबीएस समीक्षा सोंथालिया
डॉ वेरमेश्वर प्रसाद मेमोरियल गोल्ड मैडल टॉपर इन मेडिसिन समीक्षा सोंथालिया
डॉ अमर कुमार सिंह गोल्ड मैडल फॉर टॉपर इन साइकोलॉजी महजबीन नियाजी
इसे भी पढ़ेंः जानिये कैसे आपको LPG सिलेंडर पर मिल सकता है 700 रुपये का डिस्काउंट, सिर्फ 28 तक है मौका