
Ranchi : रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं इससे लोग काफी परेशान है. फरवरी महीने में तीन किस्तों में सिलेंडर की कीमत 100 रुपये तक बढ़ाई चुकी है, ऐसे में अगर आपको 700 रुपये की छूट मिल जाये तो ये गुड न्यूज है. आइए जानते हैं कि सिलेंडर पर 700 रुपये का डिस्काउंट कैसे पाया जा सकता है. अभी सिलेंडर की कीमत 794 रुपये है और अगर आपको 700 रुपये का डिस्काउंट मिलता है, तो सिलेंडर आपको महज 94 रुपये में मिल जायेगी.
इसे भी पढ़ें :बंपर सरकारी नौकरी : 2179 विभिन्न पोस्ट के लिए 16 मार्च से पहले करें एप्लाई
Paytm से सिलेंडर बुक कराने पर मिलेगा डिस्काउंट
सिलेंडर पर 700 रुपये का डिस्काउंट पाने के लिए आपको पेटीएम के जरिये LPG सिलेंडर बुक करें. आप जैसे ही पेटीएम के जरिये गैस बुक करेंगे तो आपको 700 रुपये का कैशबैक मिलेगा है. इस तरह से आपको गैस सिलेंडर सिर्फ 94 रुपये में मिल जायेगा.
इसे भी पढ़ें :पलामू: सर्कस देखने गये युवक की मिली लाश, शादी की चल रही थी बात
ऐसे उठा सकते हैं ऑफर का फायदा
सबसे पहले पेटीएम एप पर जायें
उसके बाद रिचार्ज एंड पे बिल्स पर जायें
अब बुक ए सिलेंडर पर क्लिक करें
उसके बाद अपने गैस प्रोवाइडर को चुनें
उसके बाद आपको अपना डिटेल भरना होगा, जैसे मोबाइल नंबर और ग्राहक संख्या.
फिर पेमेंट ऑप्शन पर जायें और पेमेंट करें, लेकिन पेमेंट करने से पहले ‘FIRSTLPG’ प्रोमो का कोड डालें
कैश बैक का ऑफर सिर्फ पहली बार कैश बुक करने वालों को मिलेगा, पेटीएम का यह ऑफर 28 फरवरी 2021 तक ही है इसलिए जल्दी करें और कैश बैक का लाभ उठाते बुकिंग करें.
इसे भी पढ़ें :झरिया में भू-धंसान, जमींदोज महिला को कड़ी मशक्कत से निकाला बाहर, घंटों सड़क जाम