
Hazaribag: हजारीबाग़ जिले के चरही थाना क्षेत्र के तापिन नॉर्थ कोलियरी में संचालित आउट सोर्सिंग कंपनी रामकृपाल कंस्ट्रक्शन के दो सुरक्षाकर्मियों पर महिलाओं से छेड़छाड़ कर गोली मारने का आरोप लगाया है. घायल दो महिलाओं ललिता देवी और कविता देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायल दोनों महिलाओं ने चरही थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में दोनों महिलाओं ने लिखा है कि रविवार को वो घर से एक अन्य महिला के साथ टहलने निकली थी, इसी बीच दो सुरक्षाकर्मी आये और जबरन छेड़खानी करने लगे. विरोध करने पर सुरक्षाकर्मी गोली मार देने का धमकी देने लगे.

किसी तरह से हाथ छुड़ाकर भागने पर एक सुरक्षाकर्मी ने पीछे से गोली चला दी, जिससे दोनों महिलाएं घायल होकर होकर गिर गयी. सदर अस्पताल में दोनो घायलों को भर्ती कराया गया है.
आवेदन में महिलाओं ने यह भी लिखा है कि आउट सोर्सिंग कंपनी के संचालन रविशंकर तिवारी और चंद्रकांत पूर्व में भी बुरी नजर रखते हैं. कहा है कि बात नही मानने पर गोली मार दी जाएगी.
इस घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें – गिरिडीह : गाइडलाइन की अनदेखी कर शादी समारोह में हुआ आर्केस्ट्रा पार्टी का आयोजन