
Jamshedpur: टाटा स्टील ने वीजी गोपाल स्कॉलरशिप के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. स्कॉलशिप के लिए फॉर्म 14 अप्रैल तक जारी किए जाएंगे. आवेदकों को दिए गये प्रारूप में 30 अप्रैल तक अपने आवेदन सीनियर मैनेजर (इम्प्लायमेंट ब्यूरो), कमर्शियल बिल्डिंग टाटा स्टील, पोस्ट-बिष्टुपुर, जमशेदपुर-831001 पर भेजना है.
किस पढ़ाई के लिए कितनी स्कॉलरशिप मिलेगी
1.इंजीनियरिंग और मेडिसिन में इंटीग्रेटेड पढ़ाई-12 हजार रुपए सालाना
2.पोस्ट ग्रेजुएट स्टडीज इन प्रोफेशनल कोर्स (इंजीनियरिंग, मेडिसिन, कम्प्यूटर साइंस, बिजनेस मैनेजमेंट, पर्सनल मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट एवं एकाउंटेसी)-9 हजार रुपए सालाना
3.इंजीनियरिंग डिप्लोमा-9 हजार रुपए सालाना
4.प्लस टू कोर्स (केल उनके लिए जिनके घर में कोई अर्निंग पैरेन्ट्स नहीं है-7200 रुपए सालाना
कुल स्कॉलरशिप-20 (जिसमें 5 लड़कियों के लिए आरक्षित)
कौन पात्र है आवेदन के लिए
1.वैसे आवेदक जिन्होंने एक जनवरी 2021 से लेकर 31 दिसंबर 2021 के बीच लिखित परीक्षा के आधार पर संबंधित कोर्स में दाखिला लिया हो.
2.आवेदन करने वाले पैरेन्ट्स की मासिक आमदनी 78310 रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
3.आरडी टाटा टेक्निकल इन्स्टीट्यूट के विद्यार्थियों को वन टाइम स्कॉलरशिप मिलेगी.
चयन का आधार-प्लस टू में मिले मार्क्स के आधार पर
कहां से मिलेगा आवेदन-आवेदक टाटा स्टील के इम्प्लायमेंट ब्यूरो से आवेदन सुबह साढ़े नौ से एक बजे और दोपहर में दो बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: 28 एवं 29 मार्च को आहूत हड़ताल के पूर्व एटक ने की आम सभा