
Mumbai: महाराष्ट्र में करीब दो हफ्ते से जारी राजनीतिक उठा पटक अब खत्म हो गई है. आज शाम साढ़े सात बजे एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने इसका एलान किया है. फडणवीस ने कहा कि वे नई सरकार का हिस्सा नहीं होंगे. उन्होंने हिंदुत्व के मुद्दे पर नई सरकार को समर्थन देने की बात कही. इससे पहले एकनाथ शिंदे और देवेन्द्र फडणवीस ने राज्यपाल से मुलाकात की थी. शिंदे आज अकेले सीएम पद की शपथ लेंगे, मंत्रिमंडल का विस्तार बाद में किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:भाजपा का दावाः झारखंड के अगले आम चुनाव में इस सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी जनता
देवेन्द्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें एकनाश शिंदे ने कहा कि भाजपा के साथ हमारा स्वाभाविक गठबंधन है. महाराष्ट्र के विकास के लिए दो पक्ष साथ में आए हैं. शिंदे ने कहा कि बालासाहेब के विजन और राज्य का विकास उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि राज्य के हित और उज्ज्वल भविष्य के लिए वो एमवीए से अलग हुए हैं. उन्होंने कहा कि वो जनता के अपेक्षाओं को पूरा करेंगे.

