
Ramgarh: रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र में 21 अगस्त को राजेंद्र मांझी नामक व्यक्ति की हत्या मामले का खुलासा हो गया है. मंगलवार को रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जमीन विवाद के कारण तांडिल निवासी राजेंद्र मांझी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. राजेंद्र की हत्या की साजिश नर्सिंहडीह निवासी सुनील कुमार हेंब्रम एवं महावीर मांझी टांडिल निवासी ने रची थी.

इसे भी पढ़ें :मोनेटाइजेशन के नाम पर पार्लियामेंट भवन भी बेचने की तैयारी में मोदी सरकारः अजय कुमार

रामगढ़ एसपी ने बताया कि छोपादारू पाटी जंगल से 2 लोगों को सुनील कुमार हेंब्रम एवं महावीर मांझी को गिरफ्तार किया गया है.
पूछताछ में उन्होंने बताया कि हम दोनों का ग्राम टांडिल निवासी राजेंद्र मांझी पिता लाल किशुन मांझी के साथ जमीन को लेकर विवाद था, जिसके कारण हम दोनों ने मिलकर भागलपुर (बिहार) से आदमी मंगवा कर 21 अगस्त को ग्राम टांडिल इमली चौक शुक्रवार बाजार के समीप राजेंद्र मांझी को गोली मारकर हत्या की है. इन लोगों के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जप्त की गयी है.
इसे भी पढ़ें :उद्धव पर विवादित बयान : केंद्रीय मंत्री नारायण राणे महाराष्ट्र पुलिस की हिरासत में