
Ranchi: लापुंग थाना क्षेत्र के रायटोली में मधुमक्खी पालन करने वाले सुजीत कुमार नामक एक 17 वर्षीय युवक ने कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. वह मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मझौलिया गांव का रहने वाला था. लापुंग के रायटोली गांव में 15 से 20 दिन पहले आकर मधुपालन का काम किया था.
इसे भी पढ़ें:ईद पर मस्जिद कमिटी को सौंपा गया 8 जंबो सिलेंडर, जरूरतमंदों को मुफ्त मिलेगा
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार के अनुसार वह देर शाम तक नहीं दिखा तो उसके सहयोगी व ग्रामीण ने देर रात खोजबीन की तो पाया कि गांव से बाहर सितम्बर राय के कुएं के बाहर चप्पल पड़ा मिला जिससे लोगों को शंका हुआ तो कुएं में देखा जहां युवक का शव डुबा हुआ था.
सूचना पाते ही लापुंग पुलिस घटनास्थल पहुंची, शव को निकाला और थाने ले गई. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है.
इसे भी पढ़ें:क्लीनिकल रिसर्च यूनिट फॉर होम्योपैथी रांची बनाएगा 80 हजार बिरसा जीवन आयुष किट