HEALTHJharkhandLead NewsNEWSRanchiTOP SLIDER

Jharkhand : राज्य के 16000 स्वास्थ्यकर्मियों के लिए खुशखबरी, मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिया नियमित करने का भरोसा

Ranchi:  स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आवासीय कार्यालय पर आज विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों NHM कर्मी जुटे. अपने नियमितीकरण की मांग को लेकर मुलाक़ात की. मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य के 16000 कर्मियों को नियमित करने का भरोसा दिया. बता दें कि 1 माह पहले भी इन कर्मियों ने मुलाक़ात कर अपनी मांगों को रखा था. आज उनसे मिलकर मंत्री ने बात की. कर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि गठबंधननीत सरकार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में तेज गति से विकास का कार्य कर रही है. इसके साथ ही विभिन्न अनुबंध कर्मियों के समस्याओं के समाधान के लिए भी प्रतिबद्ध हैं. एनएचएम कर्मियों के संबंध में उन्होंने अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर एक तीन सदसीय कमिटी के निर्माण का निर्देश दिया है. हाईकोर्ट के निर्देश और अन्य राज्यों के नियमावली के अध्ययन के उपरांत, राज्य के विभिन्न अनुशंसाओं को आधार बनाकर एक रिपोर्ट सरकार को समर्पित किया जायेगा. इस पर मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग आगे बढ़ेगा.

बन्ना गुप्ता ने कहा कि आज स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव से इस संबंध में बात कर कल एक प्रतिनिधिमंडल को पुनः वार्ता के लिए बुलाया है. मंत्री के आश्वासन के बाद कर्मियों ने स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताते हुए हड़ताल समाप्त कर दिया.

इसे भी पढ़ें: झारखंड हाईकोर्ट की मौखिक टिप्पणी, झारखंड कोयले के दोहन और रिम्स की कुव्यवस्था के लिए जाना जाता है

 

Related Articles

Back to top button