HazaribaghJharkhand

हजारीबाग : पेयजल की किल्लत दूर करने के लिए सभी प्रखण्डों में अभियंता प्रतिनियुक्त

Hazaribag : हज़ारीबाग जिले में बढ़ते जल संकट से आम लोगो को हो रही परेशानी को लेकर न्यूज़ विंग में पेयजल से सम्बंधित खबर प्रकाशित हुई थी, मामले को लेकर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला गंभीरता लेते हुए कहा कि हजारीबाग जिले के विभिन्न प्रखण्डों में पेयजल की किल्लत के समाधान के लिए सभी खराब नलकूपों की मरम्मति एवं निर्मित ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं के सुचारू रूप से संचालन हेतु पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल हजारीबाग के सहायक अभियंता/कनीय अभियंता को उनके आवंटित प्रखण्डों का प्रभारी बनाया गया है.

उन्होंने सहायक व कनीय अभियंता को प्रातः 10 से शाम 05 बजे तक आवंटित प्रखण्डों में रहकर कार्यरत गैंग के साथ समन्वय स्थापित कर समस्याओं का समाधान करने का निदेश दिया है. सभी सहायक व कनीय अभियंता यह सुनिश्चित करेंगे कि 48 घंटे में शिकायतों का निष्पादन शतप्रतिशत करने का कड़ा निर्देश जारी किया है. साथ ही वे ड्राई जोन क्षेत्रों में प्रखण्ड समन्वय व सोशल मोबलाईजर से समन्वय स्थापित करते हुए संबंधित मुखिया द्वारा टैंकर से प्रत्येक दिन पेयजल आपूर्ति कराना सुनिश्चित का भी निर्देश दिया है..

इसे भी पढ़ें – दे नी आयो भात…दे नी आयो भात…बुदबुदाते हुए भूख से मर गई 11 साल की संतोषी

 प्रखण्डवार प्रतिनियुक्त किये गये सहायक अभियंता व कनीय अभियंता

दारू प्रखण्ड के लिए युगल प्रसाद, एई-1 (मो.-8051015036), कटकमसांडी-बालदेव टुडू जेई (मो.-9470396415), बड़कागांव-प्रदीप तिर्की जेई (मो.-7856880117) बरही-बिमल कुमार जेई (मो.-7739042466), सदर-अरूण कुमार जेई (मो.-7295921997), चुरचू-बिनोद कुमार सिंह जेई (मो.-9931319562), बरकट्ठा-एज्रस मिंज एई-3 (मो.-9955237646), ईचाक-राजेन्द्र प्रसाद सिंह जेई-(मो.-9431389318), कटकमदाग-बालदेव टुडू जेई (मो.-9470396415), टाटीझरिया-युगल प्रसाद एई-1 (मो.-8051015036), विष्णुगढ़-अरूण कुमार जेई (मो.-7295921997), केरेडारी-प्रदीप तिर्की जेई (मो.-7856880117), चैपारण-राजेन्द्र प्रसाद सिंह जेई (मो.-9431389318), पदमा-बिमल कुमार जेई (मो.-7739042466), चलकुशा-एज्रस मिंज एई-3 (मो.-9955237646), डाडी-बिनोद कुमार सिंह जेई (मो.-9931319562)

उपायुक्त ने कहा कि पेयजल संकट से निपटने हेतु पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, हजारीबाग के सभी संबंधित तकनिकी पदाधिकारियों का अवकाश 15 जून तक के लिए रद्द किया गया है.

इसे भी पढ़ें – बड़ा खुलासा : संतोषी की मौत मलेरिया से नहीं हुई, सुनिए सस्पेंडेड एनएम का बयान

Related Articles

Back to top button